अनन्या पांडे - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, शिक्षा, अवार्ड

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे बॉलीवुड की जानी-मानी एवं मशहूर अभिनेत्री हैं अनन्या ने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने लिए एक खास जगह बनाई है| यह बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल है| अनन्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था| इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ काम किया था फिल्म के निर्देशक करण जौहर थे| अनन्या ने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड के अभिनेता एवं अभिनेत्री के साथ काम कर चुकी हैं इसके साथ साथ बॉलीवुड के कई अवार्ड भी अनन्या ने अपने नाम भी कर चुकी है|




अनन्या पांडे की जीवन 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ| इनके पिता बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता चंकी पांडे हैं और इनकी माता भावना पांडे है| इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम रीता पांडे है| इनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यह बचपन में ही तय कर ली थी कि वह एक्टिंग करेंगी और इसलिए वह सन 2019 में बॉलीवुड में कदम रखा| इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से किया| और स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद इन्होंने यूनिवर्सिटी आफ साउदर्न केलिफोर्निया, लास एंजेल्स से डिग्री प्राप्त किया| साल 2017 में पेरिस में आयोजित ला विले लुमिएर वैनिटी फेयर के ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स इवेंट्स के लिए इन्हें आमंत्रित किया गया| और इसमें इन्होंने सदस्य के रूप में भाग लिया| अनन्या की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान है जो कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी है|


अनन्या पांडे की फिल्में

1) स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)

2) पति पत्नी और वो (2019)

3) खाली पीली (2020)

4) गहराई (2022)

6) लाइगर (2022)

7) फाइटर (2022)

8) खो गए हम कहां (2023)

9) ड्रीम गर्ल 2 (2023)

अनन्या पांडे की फिल्मों की सूची देखें


अनन्या पांडे का करियर

मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से किया था| इस फिल्म में अनन्या ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक करण जौहर थे यह एक लव एक्शन ड्रामा फिल्म थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं कर पाई| यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के आसपास कमाई की थी| इसके बाद अनन्या की दूसरी फिल्म पति पत्नी और वोह थी| यह एक लव ड्रामा फिल्म थी| इस फिल्म में अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर के साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक मुदस्सार अजीज थे| फिल्म में अनन्या ने तपस्या सिंह का किरदार निभाया था| यह फिल्म लगभग 119 करोड रुपए की कमाई की थी| इसके अलावा भी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है| और बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है|


अनन्या पांडे के पुरस्कार

1) साल 2019 में फ्रेश फेस ऑफ द ईयर के लिए स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया|

2) साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए स्क्रीन अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

3) साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया|

4) साल 2019 में पति पत्नी और वह फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया|

5) साल 2020 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी सिने अवार्ड से नवाजा गया|

6) साल 2020 में पति पत्नी और वह फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए जी सिने अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

7) साल 2020 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू फिल्मों में डेब्यू ऑफ द ईयर फीमेल के लिए आईफा अवार्ड से नवाजा गया|


एक नजर

नाम - अनन्या पांडे 

जन्म - 30 अक्टूबर 1998

जन्म स्थान - मुंबई महाराष्ट्र

पिता - चंकी पांडे

माता - भावना पांडे

बहन - निशा पांडे

स्कूल शिक्षा - धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल 

यूनिवर्सिटी - यूनिवर्सिटी आफ साउदर्न केलिफोर्निया, लास एंजेल्स



इन्हें भी पढ़ें

1) रणबीर कपूर - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, शिक्षा, अवार्ड

2) सिद्धार्थ मल्होत्रा - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, अवार्ड

3) वाणी कपूर - जीवन, फिल्में, कैरियर, शिक्षा, अवार्ड, परिवार

4) जाह्नवी कपूर - जीवन, फिल्में, करियर, शिक्षा, पुरस्कार


5) अर्जुन कपूर - जीवन, करियर, फिल्में, शिक्षा, अवार्ड, शादी

6) जैकलिन फर्नांडीस - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, पुरस्कार

7) कियारा आडवाणी - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा

8) दिशा पटानी - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा

9) सारा अली खान - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा

10) रणवीर सिंह - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा


इनसे अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here



FAQ

1) अनन्या आयु

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनन्या का जन्म 30 अक्टूबर 1998 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था|


2) अनन्या  बायोग्राफी

मशहूर अभिनेत्री अन न्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ| इनके पिता बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता चंकी पांडे हैं और इनकी माता भावना पांडे है| इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम रीता पांडे है| इनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यह बचपन में ही तय कर ली थी कि वह एक्टिंग करेंगी|



3) अनन् या पांडे किसकी बेटी है

मशहूर अभिनेत्री अन न्या पांडे के पिता का नाम चंकी पांडे हैं जो कि बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है और इनकी माता भावना पांडे है|



4) अनन्या की पहली फिल्म कौन सी है

साल 2019 में आई अनन्या की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 थी| इस फिल्म में अनन्या ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक करण जौहर थे यह एक लव एक्शन ड्रामा फिल्म थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं कर पाई| 



5) खाली पीली फिल्म

साल 2020 में आई फिल्म खाली पीली एक मसाला फिल्म थी| फिल्म में ईशान खट्टर जयदीप और अनन्या पांडे ने एक साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक मकबूल खान थे|


6) गहराईयां फिल्म

साल 2022 में आई फिल्म गहराइयां एक रोमांटिक फिल्म थी| फिल्म के निर्देशक शकुन बात्रा थे| फिल्म में धैर्य करवा सिद्धार्थ चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे ने एक साथ काम किया था| यह एक हिंदी फिल्म की थी| जो 11 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी|



7) लाइगर फिल्म

साल 2022 में आई फिल्म लाईकर एक सपोर्ट एक्शन फिल्म थी| फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ थे| फिल्म में विजय देवरकोंडा, राम्या कृष्णा, रोनित राय और अनन्या पांडे ने एक साथ काम किया था| यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी| फिल्म को बनाने में अनुमानित 125 करोड़ की लागत आई थी और यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 86 करोड़ रुपए की कमाई की थी|

Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने