चंकी पांडे - जीवन, करियर, फिल्में, शिक्षा, शादी, अवार्ड

चंकी पांडे

चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने-माने एवं मशहूर अभिनेता है इन्होंने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने लिए एक खास जगह बनाई है यह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में इनका नाम जोड़ा जाता है इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से किया था| फिल्म के निर्देशक सुनील दत्त थे| और इस फिल्म में चंकी ने संजय दत्त, टीना मुनीम, रीना रॉय और शक्ति कपूर के साथ काम किया था| इन्होंने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्री के साथ काम कर चुके हैं इसके अलावा इन्होंने अपने नाम बॉलीवुड के कई अवार्ड भी कर चुके हैं| यह पुराने दशक में बॉलीवुड में काफी चर्चित अभिनेता थे|




चंकी पांडे का जीवन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| इनका असली नाम सुयश शरद पांडे है| इनके पिता का नाम शरद पांडे तथा इनकी माता का नाम स्नेहलता पांडे है| इनके माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे| इनका एक भाई है जिनका नाम चिक्की पांडे है जो कि एक व्यापारी है| इनकी दो बेटी है जिनका नाम रायसा पांडे और अनन्या पांडे है अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं| इन के भतीजे का नाम अहान पांडे हैं जो कि एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है| वही इन की भतीजी का नाम अलाना पांडे है| चंकी ने एक्टिंग की शिक्षा डेजी ईरानी एक्टिंग स्कूल से प्राप्त किया है| इसके अलावा मधुमति एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिग एंड एक्टिंग की भी ट्रेनिंग ली है|


चंकी पांडे की फिल्में

चंकी पांडे की 20 प्रसिद्ध फिल्में

1) आग ही आग (1987)

2) पाप की दुनिया (1988)

3) तेजाब (1988)

4) जखम (1989)

5) कसम वर्दी की (1989)

6) जहरीले (1990)

7) नाकाबंदी (1990)

8) आज के शहंशाह (1990)

9) अपराधी (1992)

10) खुलेआम (1992)

11) नसीब वाला (1992) 

12) लुटेरे (1993)

13) भूत बंगला (1993)

14) कौन रोकेगा मुझे (1994)

15) कयामत (2003)

16) सुख (2005)

17) डॉन (2006)

18) अपना सपना मनी मनी (2006)

19) आ ईसी यू (2007)

20) फुल एंड फाइनल (2007)


चंकी पांडे का करियर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से किया था| फिल्म के निर्देशक सुनील दत्त थे| और इस फिल्म में चंकी ने संजय दत्त, टीना मुनीम, रीना रॉय और शक्ति कपूर के साथ काम किया था| यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 6 करोड रुपए की कमाई की थी| इस फिल्म में चंकी ने कैमयू का रोल निभाया था| यह की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसके द्वारा इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| इसके बाद साल 1987 में आई उनकी अगली फिल्म आग ही आग थी| फिल्म में इन्होंने विजय सिंह का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक शिबू मित्र थे| फिल्म में चंकी ने धर्मेंद्र, मौसमी चटर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा, नीलम, ऋचा शर्मा, शक्ति कपूर, डैनी डेन्जोंगपा, विनोद मेहरा और गुलशन ग्रोवर के साथ काम किया था| यह फिल्म साल 1987 में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी यह फिल्म काफी हिट गई थी| इन्होंने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम किया है और इन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी है|


चंकी पांडे की शादी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की शादी 17 जनवरी 1998 को भावना पांडे के साथ हो गई आपको बता दें कि भावना पांडे एक कस्टम डिज़ाइनर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज हैं| जिनका जन्म 21 जून को मुंबई में हुआ था|


चंकी पांडे के पुरस्कार

1) साल 1989 में तेजाब फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|

2) साल 2007 में अपना अपना मनी मनी फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ कॉमिक रोल के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

3) साल 2007 में अपना अपना मनी मनी फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ कॉमिक रोल के लिए फिल्म आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

4) साल 2013 में हाउसफुल 2 फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ कॉमिक रोल के लिए आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

5) साल 2013 में हाउसफुल 2 फिल्म में बेस्ट एक्टर इन अ कॉमिक रोल के लिए जी सिने अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|



एक नजर

नाम - चंकी पांडे 

जन्म - 26 सितंबर 1962 

जन्म स्थान - मुंबई महाराष्ट्र 

असली नाम - सुयश शरद पांडे 

पिता - शरद पांडे 

माता - स्नेहलता पांडे 

भाई - चिक्की पांडे 

बेटी - रायसा पांडे और अनन्या 

भतीजा - अहान पांडे 

भतीजी - अलाना पांडे

एक्टिंग की शिक्षा - डेजी ईरानी एक्टिंग स्कूल, मधुमति एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिग एंड एक्टिंग


इन्हें भी पढ़ें


इनसे अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here


FAQ

1) चंकी family

चंकी के पिता का नाम शरद पांडे तथा इनकी माता का नाम स्नेहलता पांडे है| इनका एक भाई है जिनका नाम चिक्की पांडे है| इनकी दो बेटी है जिनका नाम रायसा पांडे और अनन्या पांडे है अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं| इन के भतीजे का नाम अहान पांडे हैं वही इन की भतीजी का नाम अलाना पांडे है| और उनकी पत्नी का नाम भावना पांडे है|


2) चंकी पां डे की बेटी

चंकी की दो बेटी है जिनका नाम रायसा पांडे और अनन्या पांडे है अनन्या पांडे बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं|



3) चंकी बायोग्राफी

अभिनेता चंकी का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| इनका असली नाम सुयश शरद पांडे है| चंकी ने एक्टिंग की शिक्षा डेजी ईरानी एक्टिंग स्कूल से प्राप्त किया है| इसके अलावा मधुमति एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिग एंड एक्टिंग की भी ट्रेनिंग ली है|



4) चंकी एज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था| इनका असली नाम सुयश शरद पांडे था|


5) चंकी की पहली फिल्म कौन सी है

साल 1981 में आई चंकी की पहली फिल्म रॉकी थी| और इस फिल्म में चंकी ने संजय दत्त, टीना मुनीम, रीना रॉय और शक्ति कपूर के साथ काम किया था| यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 6 करोड रुपए की कमाई की थी| फिल्म के निर्देशक सुनील दत्त थे|


6) चंकी पांडे wife

अभिनेता चंकी पांडे की शादी 17 जनवरी 1998 को भावना पांडे के साथ हो गई आपको बता दें कि भावना पांडे एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज और कस्टम डिजाइनर है|


Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने