अनन्या पांडे की फिल्में | ananya pandey movies list

अनन्या पांडे

मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे (ananya pandey) का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था| इनके पिता का नाम चंकी पांडे और इनकी माता का नाम भावना पांडे है| आपको बता दें कि इनके पिता चंकी पांडे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है और इनकी माता भावना पांडे एक कस्टम फैशन डिज़ाइनर है| अगर देखा जाए तो उनका पूरा परिवार किसी ना किसी तरह से बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है|




अनन्या पांडे का डेब्यू फिल्म

मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में आई निर्देशक करण जौहर की लव एक्शन ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से किया था| जिसमें इन्होंने श्रेया रांधवा का किरदार निभाया था| इस फिल्म में अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ काम किया था| फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए था और यह फिल्म रिलीज होने के बाद अनुमानित 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी| यह अनन्या पांडे की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसके द्वारा इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया| और इसी फिल्म से इन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक नई पहचान बनाई|



अनन्या पांडे की फिल्में (ananya pandey movies list)

साल फिल्में किरदार
2019 स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 श्रेया रंधवा
2019 पति पत्नी और वोह तपस्या सिंह
2020 खाली पीली पूजा शर्मा
2022 गहराइयां टीया खन्ना
2022 लाइगर तानिया पांडे
2023 खो गए हम कहां अहाना
2023 ड्रीम गर्ल 2 अज्ञात तथ्य


अनन्या पांडे से अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here

इन्हें भी पढ़ें

1) अनन्या पांडे - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, शिक्षा, अवार्ड

Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am the owner of this website. I have a lot of knowledge in many subjects related to finance, so I share my knowledge.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने