ईशान खट्टर की फिल्में, मूवी | ishaan khattar movie

 ईशान खट्टर

मशहूर अभिनेता ईशान खट्टर का जन्म 1 नवंबर 1995 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| इनके पिता का नाम राजेश खट्टर हैं ईशान के पिता एक एक्टर वॉइस आर्टिस्ट और स्क्रीन्राइटर हैं| और इनकी माता का नाम नीलम राजिम है इनकी मां नीलम राजिम एक एक्ट्रेस हैं| इनकी सौतेली मां का नाम वंदना सजनानी है| 


ईशान खट्टर की डेब्यु फिल्म

अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आई निर्देशक महेश मांजरेकर की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से किया था| इस फिल्म में इन्होंने ईशान का किरदार निभाया था| इस फिल्म में इशान ने शाहिद कपूर, संजय, अमृता राव, अरशद वारसी, मोहनीश बहल, प्रेम चोपड़ा और शरत सक्सेना के साथ काम किया था| इस फिल्म में इशान एक चिल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आए थे| इस फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपए था और यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी| लेकिन ईशान खट्टर को उनकी असली पहचान साल 2018 में आई है निर्देशक शशांक खैतान की रोमांटिक फिल्म 'धड़क' से मिली| जिसमें उन्होंने मधुकर बागला का किरदार निभाया था|



ईशान खट्टर की फिल्में

साल फिल्में किरदार
2005 वाह लाइफ हो तो ऐसी बाल कलाकार
2016 उड़ता पंजाब सहायक निर्देशक
2017 हाफ विडो सहायक निर्देशक
2017 बियोंड द क्लाउड्स आमिर अहमद
2018 धड़क मधुकर बागला
2020 खली पीली बांदा ब्लैकी
2021 डोंट लुक अप राघव मनावलन

2022 फोन भूत गैलीलियो "गुल्लू" पार्थसारथी 2022 पिप्पा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता



ईशान खट्टर की वेब सीरीज

साल वेब सीरीज किरदार
2020 अ सूटेबल बाय मान कपूर



ईशान खट्टर से अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here

इन्हें भी पढ़ें

ईशान खट्टर - जीवन, करियर, फिल्में, अवार्ड, फैमिली, शिक्षा

Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am the owner of this website. I have a lot of knowledge in many subjects related to finance, so I share my knowledge.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने