सारा अली खान - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा

सारा अली खान

सारा अली खान बॉलीवुड की जानी-मानी एवं मशहूर अभिनेत्री हैं| इन्होंने बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने लिए एक खास जगह बनाई है| सारा ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से किया था इस फिल्म में सारा ने मंदाकिनी मिश्रा का किरदार निभाया था| फिल्म में सारा ने अलका अमीन और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे| यह की पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसके द्वारा सारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था इन्होंने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकी हैं इसके साथ साथ बॉलीवुड के कई अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं| इनका नाम बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेत्रियों में जोड़ा जाता है|




सारा अली खान का जीवन 

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| यह अभिनेत्री पटौदी खानदान से ताल्लुकात रखती हैं| इनके पिता सैफ अली खान जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है| तथा इनकी मां अमृता सिंह जो बॉलीवुड के 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थी| इनके माता-पिता का तलाग सन 2004 में हुआ था| बाद में सैफ अली खान की शादी मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर के साथ हो गए आपको बता दें की अभिनेत्री करीना कपूर इनकी सौतेली मां है| सारा अली की एक भाई है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है और इनका एक सौतेला भाई भी है जिसका नाम तैमूर अली खान है| इन्होंने वर्ष 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से स्नातक की उपाधि प्राप्त की| इनके पिता सैफ अली खान चाहते थे कि बॉलीवुड में आने से पहले इनकी शिक्षा पूरी हो जाए| 


सारा अली खान की फिल्में

1) केदारनाथ (2018)

2) सिंबा (2018)

3) लव आज कल (2020)

4) कुली नंबर वन (2020)

5) अतरंगी रे (2021)

6) द इंपॉर्टेंट अश्वत्थामा


सारा अली खान का कैरियर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से किया था यह इनकी पहली फिल्म थी जिसके द्वारा सारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| फिल्म में सारा ने मंदाकिनी मिश्रा का किरदार निभाया था| फिल्म में सारा ने अलका अमीन और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था| इस फिल्म ने लगभग ₹96 करोड़ की कमाई की थी| इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया| इसके बाद सारा अली की दूसरी फिल्म सिंबा जो वर्ष 2018 में आई थी| इस फिल्म में सारा ने रणवीर सिंह के साथ काम किया| इस फिल्म ने रिकॉर्ड 10 दिन में 175 करोड रुपए का रिकॉर्ड तोड़ा था| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया| इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी जी थे| इन्होंने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुकी हैं|


सारा अली खान के पुरस्कार

1) साल 2019 में केदारनाथ फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया|

2) साल 2019 में केदारनाथ फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया|

3) साल 2019 में केदारनाथ फिल्म में स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर फीमेल के लिए आईफा अवार्ड से नवाजा गया|

4) साल 2019 में केदारनाथ फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|

5) साल 2021 में अतरंगी रे फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस इन यन ओरिजिनल फिल्म के लिए इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|



एक नजर

नाम - सारा अली खान

जन्म - 12 अगस्त 1995

जन्म स्थान - मुंबई (महाराष्ट्र)

पिता - सैफ अली खान

माता - अमृता सिंह

सौतेली मा - करीना कपूर

भाई - इब्राहिम अली खान

सौतेला भाई - तैमूर अली खान

शिक्षा - कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से स्नातक




इन्हें भी पढ़ें

1) रणबीर कपूर - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, शिक्षा, अवार्ड

2) भूमि पेडनेकर - जीवन, फिल्में, कैरियर, शिक्षा, पुरस्कार

3) वाणी कपूर - जीवन, फिल्में, कैरियर, शिक्षा, अवार्ड, परिवार

4) जाह्नवी कपूर - जीवन, फिल्में, करियर, शिक्षा, पुरस्कार

5) परिणीति चोपड़ा - जीवन, करियर, फिल्में, पुरस्कार, शिक्षा


6) अर्जुन कपूर - जीवन, करियर, फिल्में, शिक्षा, अवार्ड, शादी

7) जैकलिन फर्नांडीस - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, पुरस्कार

8) टाइगर श्रॉफ - जीवन, फिल्में, करियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा

9) तारा सुतारिया - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, पुरस्कार

10) कियारा आडवाणी - जीवन, करियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा



इनसे अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here



FAQ

1) सरा अली खान age

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सरा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था| 


2) सारा अली फैमिली

सरा अली खान के पिता सैफ अली खान जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है| तथा इनकी मां अमृता सिंह थी| बाद में सैफ अली खान की शादी मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर के साथ हो गई| करीना कपूर सारा अली खान की सौतेली मां है| सारा अली की एक भाई है जिसका नाम इब्राहिम अली खान है और इनका एक सौतेला भाई भी है जिसका नाम तैमूर अली खान है|



3) सारा की मां कौन है

सरा अली खान के पिता सैफ अली खान जो बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है| तथा इनकी मां अमृता सिंह थी| बाद में सैफ अली खान की शादी मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर के साथ हो गई|


4) सारा अली के पिता का नाम

सारा खान के पिता मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने तथा उनकी मां मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह थी| जिनका बाद में सैफ अली खान के साथ तलाक हो गया था|



5) सारा खान की पहली फिल्म कौन सी है

साल 2018 में आई सारा खान की पहली फिल्म केदारनाथ थी| यह इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसके द्वारा सारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| फिल्म में सारा ने मंदाकिनी मिश्रा का किरदार निभाया था| फिल्म में सारा ने अलका अमीन और सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था| इस फिल्म ने लगभग ₹96 करोड़ की कमाई की थी|



6) कुली नंबर 1

साल 2020 में आई कुली नंबर वन एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी| इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन ने एक साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे|



7) लव आज कल

साल 2020 में आई लव आज कल एक रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने एक साथ काम किया था| फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली थे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 52 करोड रुपए कमाए थे|



8) अतरंगी रे

साल 2020 में आई फिल्म अतरंगी रे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है| फिल्म के निर्देशक आनंद राय है| फिल्म में अक्षय कुमार, दानूश और सारा अली खान ने एक साथ काम किया है| फिल्म को बनाने में अनुमानित 120 करोड़ रुपए की लागत आई है| जिसे डिजनी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म को 200 करोड़ में खरीदा है|


Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने