नवाजुद्दीन सिद्दकी - जीवन, करियर, फिल्में, फैमिली, शादी

नवाजुद्दीन सिद्दकी

नवाजुद्दीन सिद्दकी बॉलीवुड के जाने-माने एवं मशहूर अभिनेता हैं| इन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बनाई है| इनका नाम बॉलीवुड में एक मशहूर अभिनेता के तौर पर जाना जाता है| नवाजुद्दीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से किया था इस फिल्म में इन्होंने आतंकवादी मुखबिर का किरदार निभाया था| इन्होंने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं इसके साथ-साथ बॉलीवुड के कई अवार्ड भी यह अपने नाम कर चुके हैं|


नवाजुद्दीन सिद्दकी का जीवन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को बुढाणा, उत्तरप्रदेश में हुआ था| इनके पिता स्वर्गीय नवाज़ुद्दीन सिद्धकी थे जो कि एक किसान थे और इनकी माता का नाम मेहरुन्निसा था| इनके छ भाई है जिसमें से शामज नवाब सिद्दीकी एक फिल्म निर्माता है और इनकी दो बहने हैं जिसमें से एक बहन श्याम तामसी सिद्धकी की मृत्यु 7 दिसंबर 2019 में हो गई थी| इनके दो बच्चे हैं जिसमें से इनकी बेटी का नाम शोरा सिद्धकी और बेटे का नाम यानी सिद्धकी है| इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बी एस एस इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से प्राप्त किया था| और इसके बाद इन्होंने आगे की शिक्षा के लिए गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड से रसायन विज्ञान में स्नातक प्राप्त किया और एक्टिंग की शिक्षा के लिए इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नई दिल्ली चले गए| नवाज़ुद्दीन सिद्धकी अपने करियर के शुरुआती दिनों में थिएटर में काम करते थे जिसके कारण इन्हें शुरुआती दिनों में छोटे-मोटे काम मिलते थे|


नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्में

1) सरफरोश (1999)

2) शूल (1999)

3) जंगल (2000)

4) दिल पर मत ले यार (2000)

5) डॉक्टर साहब अंबेडकर (2000)

6) मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)

7) फैमिली (2006)

8) आजा नचले (2007)

9) ब्लैक फ्राईडे (2007)

10) फिराक (2009)

11) न्यूयॉर्क (2009)

12) पान सिंह तोमर (2012)

13) गेम्स ऑफ वासेपुर पार्ट वन (2012)

14) गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 (2012)

15) चिटगांव (2012)

16) तलाश (2012)

17) मिस लवली (2012)

18) बदलापुर (2015)

19) बजरंगी भाईजान (2015)

20) माँझी - द माउंटेन मैन (2015)



नवाजुद्दीन सिद्दकी के वेब सीरीज

1) सीआईडी (2001)

2) एमसी माफिया (2019)

3) सीक्रेट गेम (2019)


नवाजुद्दीन सिद्दकी का करियर


बॉलीवुड फिल्मों में करियर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से किया था इस फिल्म में इन्होंने आतंकवादी मुखबिर का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक जॉन मैथ्यू माथन थे| और इस फिल्म में इन्होंने आमिर खान और सोनाली बेंद्रे के साथ काम किया था| फिल्म का बजट ₹8 करोड़ था और यह फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी| यह इनकी पहली फिल्म थी जिसके द्वारा उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| इसके बाद साल 1999 में आई इनकी दूसरी फिल्म 'शूल' थी जिसमें इन्होंने एक वेटर का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक इसबार निवास थे और इस फिल्म में इन्होंने मनोज बाजपेई और रवीना टंडन के साथ काम किया था| इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपए था और यह फिल्म रिलीज होने के बाद अनुमानित 9 करोड़ रुपए की कमाई की थी| इन्होंने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी हैं|


तमिल फिल्मों में करियर

इन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है इनकी पहली तमिल फिल्म साल 2019 में आई फिल्म 'पेट्टा' थी| यह एक्शन ड्रामा फिल्म थी| फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराजू थे| और इस फिल्म में इन्होंने रजनीकांत के साथ काम किया था| यह इनकी पहली तमिल फिल्म थी| और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की थी|




टीवी शो

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दकी साल 2001 के प्रसिद्ध टीवी शो सीआईडी में भी काम किया है| जिसके निर्देशक बीपी सिंग थे| फिल्म में इन्होंने एलेक्स का किरदार निभाया था|


नवाजुद्दीन सिद्दकी की शादी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी की शादी साल 2009 में अंजलि सिद्दीकी के साथ हो गई थी| जिनका असली नाम अंजली पांडे था यह एक फिल्म निर्माता है जिनका जन्म 18 अप्रैल जबलपुर मध्य प्रदेश में हुआ था|


नवाजुद्दीन सिद्दकी के पुरस्कार

1) साल 2013 में तलाश फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए एशियन फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

2) साल 2013 में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

3) साल 2013 में तलाश फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आइफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

4) साल 2014 में द लंचबॉक्स फिल्म नेम बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आइफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

5) साल 2016 में बदलापुर फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल के लिए आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

6) साल 2016 में बजरंगी भाईजान फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ कॉमिक रोल के लिए आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

7) साल 2018 में मॉम फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आईफा अवार्ड से नवाजा गया|

8) साल 2013 में तलाश फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

9) साल 2014 में द लंचबॉक्स फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया|

10) साल 2016 में बदलापुर फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

11) साल 2018 में मॉम फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

12) साल 2013 में द लंचबॉक्स फिल्म में बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल के लिए प्रोड्यूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

13) साल 2016 में बजरंगी भाईजान फिल्म में बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

14) साल 2016 में बदलापुर भाईजान फिल्म में बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

15) साल 2013 में तलाश फिल्मों में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया|


एक नजर

नाम - नवाजुद्दीन सिद्दकी 

जन्म - 19 मई 1974 

जन्म स्थान - बुढाणा, उत्तरप्रदेश 

पिता - स्वर्गीय नवाज़ुद्दीन सिद्धकी 

माता - मेहरुन्निसा 

भाई बहन  - 6 भाई और 2 बहने 

बच्चे - शोरा सिद्धकी और यानी सिद्धकी 

पत्नी - अंजली सिद्धकी 

विवाह दिनांक - 2009

स्कूली शिक्षा - बी एस एस इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 

स्नातक - गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड 

एक्टिंग की शिक्षा - नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नई दिल्ली 

इन्हें भी पढ़ें



इनसे अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here


नवाजुद्दीन सिद्दकी की रोचक बातें

1) नवाजुद्दीन सिद्दकी बायोग्राफी

मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी का जन्म 19 मई 1974 को बुढाणा, उत्तरप्रदेश में हुआ था| इन्होंने अपनी स्कूल शिक्षा बी एस एस इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से प्राप्त किया था| और इसके बाद इन्होंने आगे की शिक्षा के लिए गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड से रसायन विज्ञान में स्नातक प्राप्त किया और एक्टिंग की शिक्षा के लिए इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली चले गए| इनकी पहली डेब्यू फिल्म सरफरोश थी जो कि साल 1999 में आई थी| इनकी शादी साल 2009 में अंजली सिद्धकी के साथ हो गया था|


2) नवाजुद्दीन सिद्दकी कौन है

नवाजुद्दीन सिद्दकी बॉलीवुड की जानी-मानी एवं मशहूर अभिनेता है| जिनका जन्म 19 मई 1974 को बुढाणा, उत्तरप्रदेश में हुआ था|



3) नवाजुद्दीन सिद्दीकी age

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को बुढाणा, उत्तरप्रदेश में हुआ था| 



4) नवाजुद्दीन सिद्दीकी wife 

नवाजुद्दीन सिद्धकी की शादी साल 2009 में अंजलि सिद्दीकी के साथ हो गई थी| जिनका असली नाम अंजली पांडे था| यह एक निर्माता है|



5) नवाजुद्दीन सिद्दकी की फैमिली

नवाजुद्दीन सिद्दकी के पिता स्वर्गीय नवाज़ुद्दीन सिद्धकी थे और इनकी माता का नाम मेहरुन्निसा था| इनके छ भाई है जिसमें से शामज नवाब सिद्दीकी एक फिल्म निर्माता है और इनकी दो बहने हैं| इनके दो बच्चे हैं जिसमें से इनकी बेटी का नाम शोरा सिद्धकी और बेटे का नाम यानी सिद्धकी है| इनकी पत्नी का नाम अंजली सिद्धकी है| 


Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने