नसीरुद्दीन शाह - जीवन, फिल्में, शादी, इनकम, फैमिली, करियर

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने-माने एवं मशहूर अभिनेता है| इन्होंने बहुत ही कम समय में अपने लिए बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई है| इनका नाम बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता के तौर पर जाना जाता है| इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म 'निशांत' से किया था इस फिल्म में इन्होंने विश्वम का किरदार निभाया था| नसरुद्दीन ने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड के अभिनेता कई दिग्गज अभिनेता एवं अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं| इसके साथ साथ बॉलीवुड के कई अवार्ड भी यह अपने नाम कर चुके हैं| इन्होंने अपने करियर के दौरान हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, कन्नड़, तेलुगू, बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है|


नसीरुद्दीन शाह का जीवन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हुआ था| इनके पिता का नाम अली मोहम्मद शाह है और इनकी माता का नाम फर्रुख सुल्तान है| इनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम हिबा शाह, इमाद शाह और विवान शाह है| आपको बता दें कि हिबा साहब इनकी पहली पत्नी मनारा सिकरी ऊर्फ परवीना मुराद की बेटी है| इनके तीनों बच्चे एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं| इनके भाई का नाम ज़मीर उद्दीन शाह है| जो कि एक भारतीय पूर्व उप सेना प्रमुख थे| इनके भतीजे का नाम मोहम्मद अली शाह है जो कि एक भारतीय अभिनेता हैं| और इनकी भतीजी का नाम सायरा शाह हलीम है जो कि एक राजनीतिज्ञ है| आपको बता दें कि यह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य हैं| नसरुद्दीन ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्‍थान के अजमेर के सेंट एन्‍सेल्‍मस् स्‍कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से प्राप्त किया और इसके बाद इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्‍तर प्रदेश से अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर स्‍नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, दिल्‍ली से अभिनय सीखा|


नसीरुद्दीन शाह की फिल्म

1) निशांत (1975)

2) मंथन (1976)

3) भूमिका (1977)

4) जुनून (1978)

5) हंगामा मुंबई स्टाइल (1978)

6) आक्रोश (1980)

7) हम पांच (1980)

8) चक्कर (1981)

9) बाजार (1982) 

10) सितम (1982)

11) जाने भी दो यारो (1983)

12) मासूम (1983)

13) मंदी (1983)

14) मोहन जोशी हाजिर हो (1984)

15) होली (1984)

16) त्रिकाल (1985)

17) खामोश (1985)

18) इन काउंटर द किलिंग (2002)

19) द हंगरी (2017)

20) रामप्रसाद कि तेरहवी (2019)



नसीरुद्दीन शाह का करियर


हिंदी फिल्मों में करियर

बॉलीवुड की जानी-मानी एवं मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म निशांत से किया था इस फिल्म में इन्होंने विश्वामी का किरदार निभाया था| यह एक हिंदी ड्रामा फिल्म थी| फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल थे और इस फिल्म में इन्होंने गिरीश कर्नाडी, शबाना आज़मी, अनंत नागो, अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल के साथ काम किया था| यह इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसके द्वारा इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था| इसके बाद साल 1976 में आई इनकी अगली फिल्म मंथन थी इस फिल्म में इन्होंने भोला का किरदार निभाया था| यह फिल्म वर्गीज कुरियन के अग्रणी दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित है| फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल थे| और इस फिल्म में नसीरुद्दीन ने स्मिता पाटिल, गिरीश कर्नाड और ओमपुरी के साथ काम किया था| इसके अलावा इन्होंने बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में काम किया है और इन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी हैं|



कन्नड़ फिल्मों में करियर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने कन्नड़ फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म तब्बलियु नीनाडे मगाने से किया था| फिल्मों में इन्होंने शास्त्री का किरदार निभाया था| फिल्मों में इन्होंने लक्ष्मी कृष्णमूर्ति, मनु, पाउला लिंडसे, टी. एस. नागभरण और ओम पुरी के साथ काम किया था| यह फिल्म कन्नड़ और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी| यह नसरुद्दीन की पहली कन्नड़ फिल्म थी|



गुजराती फिल्मों में करियर

नसीरुद्दीन शाह ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है इनकी पहली गुजराती फिल्म साल 1980 में आई फिल्म भवानी भवई थी| इस फिल्म में इन्होंने राजा चक्र सैनी का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक केतन मेहता थे और इस फिल्म में इन्होंने स्मिता पाटिल, बेंजामिन गिलानी, मोहन गोखले और ओम पुरी के साथ काम किया था| फिल्म का बजट ₹4 लाख के आसपास था|



बंगाली फिल्मों में करियर

नसरुद्दीन हिंदी तेलुगू और गुजराती फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया है इनकी पहली बंगाली फिल्म साल 1983 में आई फिल्म प्रोटिडान थी| इस फिल्म में इन्होंने प्रभात राय का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक प्रभात राय थी और इस फिल्म का बजट 5 लाख और फिल्म रिलीज होने के बाद 17 लाख रुपए की कमाई की थी| जिसमें नसरुद्दीन ने विक्टर बनर्जी, शर्मिला टैगोर, लिली चक्रवर्ती और रंजीत मलिक के साथ काम किया था|


मलयालम फिल्मों में करियर

नसरुद्दीन शाह में मलयालम फिल्मों में काम किया है इनकी पहली मलयालम फिल्म पोंथन मदा थी| जिसमें इन्होंने शीमा थंपुरानी किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक टीवी चंद्राणी थे| फिल्मों में इन्होंने मामूट्टी, श्रीजय, लबोनी सरकार, जनार्दन और मनियांपिल्ला राजू के साथ काम किया था| यह उनकी पहली मलयालम फिल्म थी किसके द्वारा इन्होंने मलयालम फिल्मों में अपना डेब्यू किया था|




तमिल फिल्मों में करियर

अभिनेता नसरुद्दीन शाह ने तमिल फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म हे राम से किया था इस फिल्म में इन्होंने महात्मा गांधी का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक कमल हासन थे| और इस फिल्म को बनाने में 11 करोड़ रुपए का बजट आया था यह फिल्म तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई थी|


मराठी फिल्मों में करियर

नसरुद्दीन शाह ने मराठी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म देऊल से किया था इस फिल्म में इन्होंने डकैत का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक उमेश विनायक कुलकर्णी थे और इस फिल्म में इन्होंने नाना पाटेकर, दिलीप प्रभावलकर, गिरीश कुलकर्णी, सोनाली कुलकर्णी और शरवानी पिल्लई के साथ काम किया था| एक मराठी डार्क कॉमेडी फिल्म थी|




उर्दू फिल्मों में करियर

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह में उर्दू फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म खुदा के लिए से किया था| इस फिल्म में इन्होंने मौलाना वली का किरदार निभाया था| फिल्म के निर्देशक शोएब मंसूर थे| इस फिल्म में इन्होंने शान शाहिद, ईमान अली, रशीद नाज़, फवाद खान, नईम ताहिर और हमीद शेख के साथ काम किया था| और यह फिल्म दुनिया भर में 15 करोड़ों रुपए की कमाई की थी और अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो यह फिल्म पाकिस्तान में 550 करोड़ की कमाई की थी|



निर्देशक के रूप में

नसरुद्दीन शाह ने निर्देशक के रूप में भी फिल्मों में काम किया है| इनकी पहली फिल्म निर्देशक के रूप में यूं होता तो क्या होता थी| इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान, जिमी शेरगिल, आयशा टाकिया, परेश रावल, सरोज खान, बोमन ईरानी, रत्न पाठक शाह और अंकुर खन्ना ने एक साथ काम किया था|


नसीरुद्दीन शाह की शादी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की शादी 1 नवंबर 1969 को परवीना मुराद के साथ हो गई| परवीना मुराद को मनारा सीकरी के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दें कि परवीना मुराद नसरुद्दीन से 15 साल बड़ी थी| आपको जानकर आश्चर्य होगा कि परवीना मुराद पाकिस्तान से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई थी| साल 1982 में मनारा सीकरी और नसीरुद्दीन का तलाक हो गया| परवीना मुराद की एक बेटी थी जिसका नाम हीबा शाह था| साल 1982 में नसीरुद्दीन ने रत्‍ना पाठक से शादी कर ली| आपको बता दें कि रत्ना पाठक एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिनका जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था| दूसरी पत्‍नी रत्‍ना पाठक को दो बैठे हुए हैं जिनका नाम इमाद शाह और विवान शाह हैं|


नसीरुद्दीन शाह के पुरस्कार

1) साल 1987 में पदम श्री के पुरस्कार से नवाजा गया|

2) साल 2003 में पद्म भूषण से नवाजा गया|

3) साल 1979 में स्पर्श फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

4) साल 2006 में इकबाल फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

5) साल 1980 में जुनून फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

6) साल 1981 में आक्रोश फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया|

7) साल 1983 में बाजार फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

8) साल 1984 में मासूम फिल्म में बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया|

9) साल 2000 में सरफरोश फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल के लिए आइफा अवार्ड से नवाजा गया|

10) साल 2006 में इकबाल फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आईफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

11) साल 2011 में अल्लाह के बंदे फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए नेगेटिव रोल के लिए आइफा अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|

12) साल 2012 में द डर्टी पिक्चर फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस इन द नेगेटिव रोल के लिए आइफा अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|

13) साल 2012 में द डर्टी पिक्चर फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आइफा अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|

14) साल 2012 में फाइंडिंग फनी फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए आइफा अवॉर्ड से नॉमिनेट किया गया|

15) साल 1996 में नाजायज फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नॉमिनेट किया गया|



एक नजर

नाम - नसीरूद्दीन शाह 

जन्म - 20 जुलाई 1950 

जन्म स्थान - बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) 

पिता - अली मोहम्मद शाह 

माता - फर्रुख सुल्तान 

बच्चे - हिबा शाह, इमाद शाह और विवान शाह

भाई - ज़मीर उद्दीन शाह 

भतीजे - मोहम्मद अली शाह 

भतीजी - सायरा शाह हलीम 

पत्नी - मनारा सीकरी, रत्‍ना पाठक

स्कूली शिक्षा - राजस्‍थान के अजमेर के सेंट एन्‍सेल्‍मस् स्‍कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज 



इन्हें भी पढ़ें

इनसे अभी जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here


नसीरुद्दीन शाह की रोचक बातें

1) नसीरुद्दीन शाह की उम्र कितनी है

मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हुआ था|



2) नसीरुद्दीन शाह बायोग्राफी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हुआ था| नसरुद्दीन ने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्‍थान के अजमेर के सेंट एन्‍सेल्‍मस् स्‍कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से प्राप्त किया और इसके बाद इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्‍तर प्रदेश से अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर स्‍नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, दिल्‍ली से अभिनय सीखा| इनकी पहली फिल्म साल 1975 में आई फिल्म निशांत थी| इनकी पहली पत्नी का नाम परवीना मुराद और दूसरी पत्नी का नाम रत्ना पाठक था| साल 1982 में उनकी पहली पत्नी परवीना मुराद के साथ तलाक हो गया था|



3) नसीरुद्दीन शाह का परिवार

नसीरुद्दीन शाह के पिता का नाम अली मोहम्मद शाह है और इनकी माता का नाम फर्रुख सुल्तान है| इनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम हिबा शाह, इमाद शाह और विवान शाह है| आपको बता दें कि हिबा शाह इनकी पहली पत्नी मनारा सिकरी ऊर्फ परवीना मुराद की बेटी है| इनके भाई का नाम ज़मीर उद्दीन शाह है| जो कि एक भारतीय पूर्व उप सेना प्रमुख थे| इनके भतीजे का नाम मोहम्मद अली शाह है| और इनकी भतीजी का नाम सायरा शाह हलीम है जो कि एक राजनीतिज्ञ है| 



4) नसीरुद्दीन शाह की पत्नी

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की शादी 1 नवंबर 1969 को परवीना मुराद के साथ हो गई| परवीना मुराद को मनारा सीकरी के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दें कि परवीना मुराद नसरुद्दीन से 15 साल बड़ी थी| साल 1982 में मनारा सीकरी और नसीरुद्दीन का तलाक हो गया| साल 1982 में नसीरुद्दीन ने रत्‍ना पाठक से शादी कर ली| आपको बता दें कि रत्ना पाठक एक भारतीय अभिनेत्री हैं|



5) नसीरुद्दीन शाह की बेटी

नसरुद्दीन शाह की बेटी का नाम हिबा शाह है| आपको बता दें कि हिबा शाह नसरुद्दीन की पहली पत्नी मनारा सिकरी ऊर्फ परवीना मुराद की बेटी है| इनका जन्म 20 अगस्त 1970 को मुंबई में हुआ था| इनको पहली बार कलर्स टीवी के जाने-माने शो बालिका वधू में देखा गया था|



6) नसीरुद्दीन शाह का भाई

नसीरुद्दीन शाह के भाई का नाम ज़मीर उद्दीन शाह है| जो कि एक भारतीय पूर्व उप सेना प्रमुख थे|

Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने