तापसी पन्नू - जीवन, कैरियर, फिल्में, पुरस्कार, शिक्षा

तापसी पन्नू 

तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एवं यंग जनरेशन की पॉपुलर एवं मशहूर अभिनेत्री हैं| उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए बहुत ही कम समय में एक खास जगह बनाई है| बॉलीवुड से पहले तमिल के फिल्मों में काम करती थी| इनकी 2010 में आई पहेली तेलुगु फिल्म झुम्माण्डि नादां थी| इसके बाद वर्ष 2013 में आई बॉलीवुड की हिंदी पहली फिल्म चश्मे बद्दूर थी| इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे| इस फिल्म में इन्होंने सिद्धार्थ, अली जफर और दिव्येंदु शर्मा के साथ काम किया था| इस फिल्म को बनाने में ₹25 करोड़ की लागत आई थी और यह फिल्म रिलीज होने के बाद ₹60 करोड़ के आसपास की कमाई की थी| इन्होंने अपने कैरियर के दौरान वरुण धवन, अली जफर और अक्षय कुमार जैसे प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है|




तापसी पन्नू का जीवन 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार के घर में हुआ था| इनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू तथा उनकी माता का नाम निर्मला गीत पन्नू है| इनके पिता एक बिजनेसमैन है तथा इनकी माता एक ग्रहणी है| इनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम शगुन पन्नू है| इन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्‍ली से किया इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पूरी की| मॉडलिंग में रुचि होने के कारण इन्होंने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत की| फिल्मों से पहले यह सॉफटवेयर की नौकरी में काम करती थी| मॉडलिंग में कैरियर बनाने के लिए उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है| साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता था|


तापसी पन्नू की फिल्में 

1) झुम्मांडी नादम (2010)

2) चश्मे बद्दूर (2013)

3) बेबी (2014)

4) पिंक (2016)

5) रनिंग शादी (2016)

6) द गाजी अटैक (2017)

7) नाम शबाना (2017)

8) जुड़वा 2 (2017)

9) मुल्क (2018)

10) मिशन मंगल (2019)


11) ब्लर (आने वाली फिल्में)

12) डेयर एण्‍ड लवली (आने वाली फिल्में)

13) दो बारा (आने वाली फिल्में)

14) तड़का (आने वाली फिल्में)

15) वो लड़की है कहाँ (आने वाली फिल्में)

16) शाबाश मिथु (आने वाली फिल्में)




तापसी पन्नू का कैरियर 

तापसी पन्नू ने अपने कैरियर की शुरुआत 2010 में आई पहली तेलुगु फिल्म झुम्माण्डि नादां थी| अगर बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड में तापसी की शुरुआत वर्ष 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' थी| इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे| इस फिल्म में इन्होंने सिद्धार्थ, अली जफर और दिव्येंदु शर्मा के साथ काम किया था| इस फिल्म को बनाने में ₹25 करोड़ की लागत आई थी और यह फिल्म रिलीज होने के बाद ₹60 करोड़ के आसपास की कमाई की थी| इसके बाद 2014 में आई उनकी अगली फिल्म 'बेबी' थी| इस फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे थे| इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था| इस फिल्म को बनाने में 58 करोड़ रुपए की लागत आई थी और यह फिल्म रिलीज होने के बाद ₹62 करोड़ की कमाई की थी| उन्होंने अपने कैरियर के दौरान बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है| इसके साथ उन्होंने कई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है|




एक नजर

नाम - तापसी पन्नू 

जन्म 1 अगस्त 1987 

जन्म स्थान - दिल्ली

पिता - दिलमोहन सिंह पन्नू 

माता - निर्मला गीत पन्नू 

छोटी बहन - शगुन पन्नू

स्कूल शिक्षा - जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्‍ली

ग्रेजुएशन - गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस

फिल्में - झुम्मांडी नादम (2010), चश्मे बद्दूर (2013), बेबी (2014), पिंक (2016), रनिंग शादी (2016), द गाजी अटैक (2017), नाम शबाना (2017), जुड़वा 2 (2017), मुल्क (2018), मिशन मंगल (2019)




लव लाइफ

तापसी पन्नू ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में तमिल फिल्मों में काम करती थी तमिल फिल्मों के शूटिंग के दौरान तमिल अभिनेता महत राघवेंद्र के साथ रिश्ते में थीं| परंतु इनके तरफ से अपने लव लाइफ को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई थी| बाद में डेटिंग अफवाहों को झूठा ठहराया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं|


इसके बाद डेनमार्क के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो के साथ भी रिलेशनशिप में होने की अफवाह थी| हालांकि, कुछ समय बाद गलतफहमियों के कारण इनका रिलेशनशिप टूट गया|


तापसी पन्नू के पुरस्कार

1) वर्ष 2014 में 'गुंडेलो गोदारी' फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए संतोषम फिल्म अवार्ड से नवाजा गया|

2) वर्ष 2012 में फिल्म मिस्टर परफेक्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए संतोषम फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

3) वर्ष 2013 की फिल्म चश्मे बद्दूर में डेब्यू एक्टर ऑफ़ दी ईयर के लिए साउथ अफ्रीकी इंडियन फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया|



इन्हें भी पढ़ें

1) यामी गौतम - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा

2) कंगना रनौत - जीवन, कैरियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा

3) मौनी रॉय - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा

4) श्रद्धा कपूर - जीवन, फिल्में, कैरियर, पुरस्कार, शिक्षा

5) सोनम कपूर - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, शिक्षा, 


6) सोनाक्षी सिन्हा - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, पुरस्कार

7) अनुष्का शर्मा - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, पुरस्कार

8) आदित्य राय - जीवन, कैरियर, फिल्में, शादी, अवार्ड, शिक्षा

9) राजकुमार राव - जीवन, कैरियर, फिल्में, शादी, पुरस्कार

10) नरगिस फाखरी - जीवन, फिल्में, कैरियर, शादी, अवार्ड, शिक्षा





अभी इनसे जुड़े

Facebook - Click here

Instagram - Click here

Twitter - Click here

Picuki - Click here





FAQ

1) तापसी पन्नू बायोग्राफी?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार के घर में हुआ था| इन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार दिल्‍ली से किया इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन पूरी की|



2) तापसी की पहली फिल्म कौन सी है

अगर इनके बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वर्ष 2013 में आई तापसी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' थी| इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन थे| इस फिल्म में इन्होंने सिद्धार्थ, अली जफर और दिव्येंदु शर्मा के साथ काम किया था|


3) तापसी उम्र

अभिनेत्री तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार के घर में हुआ था| 


4) तापसी sister

तापसी के बहन का नाम शगुन पन्नू है जिनका जन्म 8 अप्रैल 1991 को नई दिल्ली में हुआ था|


5) तापसी पन्नू परिवार

तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार के घर में हुआ था| इनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू तथा उनकी माता का नाम निर्मला गीत पन्नू है| तापसी की एक छोटी बहन है जिनका नाम शगुन पन्नू है|

Arpit jaiswal

My name is Arpit Jaiswal and I am from Uttar Pradesh. I have a lot of interest in Bollywood, that's why I write about Bollywood through this blog.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने